जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (लवदीप बैंस/ अनिल) महान रहबर हजूर शहंशाह सरकार भगत शाह जी कुल्ली वाले मस्त कलंदर जी की 34वीं सालाना बरसी जालंधर के गांव जैतेवाली में स्थित आप जी के दरबार कुल्ली वाले मस्त कलंदर में 11 से 13 मार्च तक बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई । 11 मार्च को सुबह दरबार कुल्ली वाले मस्त कलंदर से गद्दी नशीन सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी की अध्यक्षता में पैदल नगर कीर्तन शुरू किया गया जो कि गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए जंडू सिंघा और फिर वापस दरबार आकर समाप्त हुआ, 12 मार्च शाम 4 बजे विभिन्न गांवों,शहरों एवं कस्बों से संगत द्वारा लाए जाने वाले झंडे चढ़ाए गए । शाम 8 बजे महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के मशहूर सूफी गायक सरदार अली एवं शहज़ाद बंटी कव्वाल ने अपनी मधुर कव्वालियों से आप सरकार भगत शाह जी की महिमा का गुणगान किया । समागम के दौरान 13 मार्च को सरकार भगत शाह जी के दरबार पर चादर चढ़ाने की रस्म एवं निशान साहिब चढ़ाने की रस्म सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी द्वारा अदा की गई । 13 मार्च को पैरामेडिकल स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के साइमन विल्सन और उनकी टीम के द्वारा संगत के लिए विशेष तौर पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों ने फ्री ब्लड टेस्ट करवाएं और कैंप में मौजूद माहिर डाक्टरों की टीम ने संगत का फ्री चैकअप किया मौके पर दवाईयां भी दी । समागम के दौरान संगत को संबोधित करते हुए गद्दी नशीन सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी ने जहां संगत को इलाही शब्दों के साथ सरकार भगत शाह जी के बारे में बताया वही उन्होंने संगत को सरकार भगत शाह जी के सच्चे सुच्चे जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपना जीवन इमानदारी के साथ काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए बिताने के लिए कहा । इस दौरान सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी ने समागम की कामयाबी के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए योगदान की भी प्रशंसा की बाहर से आई संघ के लिए विशाल भंडारा एवं रहने की सुविधा का प्रबंध मुकम्मल ढंग से किया गया था । इस मौके पर बाऊ राम प्रकाश सुमन, मक्खन सिंह बल्ल ,बलविंदर कुमार सुमन (पोला), परमजीत पवार, हीरा सिंह, वजीरा सिंह, ज्ञानी गुरविंदर सिंह, अमरजीत कुमार जीता, अशोक शर्मा, हंसराज रंधावा, हरजीत सिंह ढिल्लों, जसपाल सिंह देओल एवं सरपंच रशपाल सिंह फौजी सहित हजारों की गिनती में आई संगत ने दरबार में पहुंचकर समागम की रौनक बढ़ाई एवं सरकार भगत शाह जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, कृष्ण मुरारी शाह जी ने बताया कि दरबार प्रबंधन ने प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां मुकम्मल की है और बाहर से आने वाली संगत के लिए विशाल भंडारा एवं रहने की सुविधा का प्रबंध भी मुकम्मल कर लिया गया है । इस मौके पर परमजीत पवार, हीरा सिंह, वजीरा सिंह, ज्ञानी गुरविंदर सिंह, अमरजीत कुमार जीता, अशोक शर्मा, हंसराज रंधावा, ज्ञानी जसवीर सिंह, नंबरदार बीरबल सिंह कालकट, हरजिंद्र कुमार, मक्खन लाल चोपड़ा, जसपाल देओल एवं सरपंच रछपाल सिंह फौजी समेत अन्य सेवादार मौजूद थे ।