जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I पंजाब में आम आदमीं पार्टी के तूफ़ान में कई दिग्गज जहां पंजाब में हार गए वही जालंधर में पुराने विधायकों को हार का मुँह देखना पड़ा। जालंधर वेस्ट ओर सेंट्रल में शीतल अंगुराल,रमन अरोड़ा ने पहली बार विधायक की टिकट लेकर जीत हासिल की है तो वही शिक्षा मंत्री परगट सिंह व बावा हैनरी को जीत मिली। लगातार सबसे पीछे चल रहे परगट सिंह को 6000 वोटों से जीत मिली तो वही शीतल अंगुराल को 1200 वोटों से। इसी बीच रमन अरोड़ा ने विधायक बेरी को 163 वोटों से हराया तो बावा हैनरी ने पाँच हज़ार के क़रीब वोटों से जीत हासिल की।
