(पंजाब दैनिक न्यूज़) अमेरिका ने रूस के खिलाफ ऐसी रणनीति तैयार की है, जिसे जानकर आप भी हैरत में आ जाएंगे. इस रणनीति के तहत पुतिन सरकार कंगाली की राह पर जरूर पहुंच जाएगी. यूक्रेन का साथ निभा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तय कर लिया है कि वह इस युद्द में रूस को सभी स्तरों पर करारा जबाव देंगे, ताकी वह फिर से खड़ा होने की हिम्म्मत भी नहीं जुटा पाए. हालांकि, इससे पहले भी अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को कई बार धमकियां दी गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार अमेरिका ने फैसला किया है कि वह रूस को आर्थिक स्तर पर कंगाल कर देगा. यही वजह है कि जल्द ही रूसी तेल के आयात पर अमेरिका प्रतिबंध लगा सकता है.यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसने के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से कई बार रूसी आयात में कटौती का अनुरोध किया है, जिसके बाद अमेरिका यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.रूस के वित्तीय क्षेत्रों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाने के बावजूद ऊर्जा निर्यात के जरिए रूस के पास नकदी का प्रवाह जारी है. सूत्रों ने बताया कि बाइडन रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी घोषणा कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि यूरोपीय देश काफी हद तक ऊर्जा आपूर्ति के लिए रूस पर निर्भर हैं. यूरोप अपनी खपत की करीब एक-तिहाई प्राकृतिक गैस रूस से लेता है.
