







जालंधर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) लोक संपर्क विभाग जालंधर द्वारा दोपहर अब तक जिला जालंधर में कितने प्रतिशत वोट पोल हुई है उसकी जानकारी दी गई है। 6:00 बजे सभी मतदान केंद्रों गेट बंद कर दिए से गए थे सिर्फ लाइन में लगे हुए वोटरों को ही वोट डालने का अधिकार दिया गया था I जिला प्रशासन द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे I जिला जालंधर के इन हलकों में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है उसकी जानकारी लिस्ट देखें










