जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) पंजाबी जिला जालंधर से बड़ी खबर आ रही है I जालंधर में पिछले लंबे समय कांग्रेस से नाराज़ चल रहे महिंद्र केपी को आख़िरकार कांग्रेस पार्टी ने विधायक की टिकट देने की घोषणा कर दी है। केपी को आदमपुर से टिकट मिलने की पुष्टि हो गई है जहां से उम्मीदवार के तौर पर कोटली की टिकट काट दी गई है। अब टीनू के साथ बढ़ा पेंच फँसेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी से मुलाकात के बाद केपी को यकीन दिलाया गया था कि उन्हें आदमपुर सीट दी जाएगी जिस कारण उन्होंने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया था I अब देखना होगा की टिकट कटने के बाद सुखविंदर सिंह कोटली क्या रुख अपनाते हैं I खबर मिलते ही केपी की कोठी में उनके समर्थकों का तांता लग गया I
