







जालंधर छावनी (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है Iजालंधर छावनी अधीन आते दीपनगर रामबाग मंदिर से गत दिनों तोड़ा कर चुराया गया शिवलिंग पुलिस ने आखिर ढूढ निकाला। यह शिवलिंग परागपुर इलाके से पुलिस को मिला है और पुलिस ने शिवलिंग को रामबाग कमेटी को सोप दिया गया है। शिवलिंग मिलने की खबर मिलते ही रामबाग में शिव भक्त एकत्र हो गये और उसके बाद थाना कैंट में भारी संख्या में भक्तजन एकत्र होकर थाना प्रभारी से मिले से मिले उन्होने कहां की पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, ऐसा ना करने की सूरत में उन्हें मजबूरन दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन पड़ेगा I थाना कैंट में तिलक राज शर्मा, विक्रम बांसल, विजय कुमार बिल्लो, निखिल कुमार, भरत भूषण भूषी सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे उन्होने कहा कि अगर बुधवार शाम तक आरोपी न पकड़ा गया तो गुरुवार को जालंधर छावनी के सभी बाजार बंद रहेगे। बंद के संबंध में सभी द्वारा मीटिंग कर कोई ठोस निर्यण लिया जा सकता है।
उधर एसएचओ परमिन्द्र सिंह का कहना है कि उनको आज शाम सूचना मिली थी कि शिवलिंग परागपुर में पड़ा है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिवलिंग उठा कर मंदिर कमेटी रामबाग को सौप दिया है,उनका कहना था कि आरोपी की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को भी काबू कर लिया जायेगा।










