पटियाला (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के शहर पटियाला से बड़ी खबर आ रही है I पटियाला मैडीकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां 22 रेजीडेंट डाक्टर,15 पैरा मेडिकल स्टाफ और 35 के करीब बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देर रात यह कोरोना ब्लास्ट होने के बाद डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस की तरफ से मैडीकल कॉलेज का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। इस बात की पुष्टि करते हुए जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि यह कोरोना केस देर रात सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कालेज में लड़कियों और लड़कों दोनों के होस्टलों से केस आए हैं। इस मामले की जांच के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।इस दौरान खोज और मेडिकल शिक्षा मंत्री राज कुमार वेरका ने बताया है कि कॉलेज में 100 बच्चे पॉजिटिव आए हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से हालातों का जायजा लिया जाएगा। इस कोरोना ब्लास्ट के बाद डिप्टी कमिशनर संदीप हंस ने सुबह स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। 
