जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) आज भारतीय स्टेट बैंक की कूल रोड न्यू जवाहर नगर स्थित शाखा ने नए वर्ष के आगमन पर एक अनोखी पहल करते हुए अपनी शाखा के सम्मानित 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक जो लगभग 40 वर्ष से भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े हुए हैं उनको शाखा परिसर में बुलाकर सम्मनित किया।इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने भाव विभोर होकर इस सम्मान को पाकर कहा कि बैंक के इस कार्य से हमको इस बात का गर्व है की हम स्टेट बैंक से जुड़े हैं और बैंक ने हम को ये सम्मान देकर समाज के न कि वरिष्ठ नागरिकों को अहमियत दी है बल्कि अपने वरिष्ठ ग्राहकों को अतुलनीय सम्मान दिया है।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी ने कहा कि ये कार्यक्रम हमने अपने सहायक महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार किया है और अपने सम्मानित वरिष्ठ ग्राहकों से इस कर्यक्रम में मिलकर बहुत सुखद अनुभव रहा । भारतीय स्टेट बैंक अपने वरिष्ठ ग्राहकों की सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बैंक उनको अलग से बहूत सारी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है।


इस कार्यक्रम में मनजीत कौर, इंदरजीत कौर वालिया, सन्तोष देवी, महावीर सिंह, नरंजन दास सूद, और इंदिरा उपस्थित रहे जबकि बैंक के पवन कुमार बस्सी , नरिंदर कुमार, सुखविंदर कौर, सीमा और इंदु भी उपस्थित थी I
