( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मरीज हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है.दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,313 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत तक पहुंच गई है और पिछले 24 घंटे में 423 लोग ठीक हुए हैं। अभी दिल्ली में 3,081 एक्टिव केस हैं। अभी तक 14 लाख 18 हजार 227 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आज गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो ने पाबंदियां बढ़ाते हुए आठ कोच वाली मेट्रो में यात्रियों की संख्या बेहद कम कर दी है. आठ कोच वाली मेट्रो में अब एक बार में सिर्फ 200 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे.
पाबंदियां न लगी हों तो मेट्रो में एक बार में 2400 यात्री सफर कर सकते हैं.देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले हैं. गुजरात में ओमिक्रॉन के 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है.
