







(पंजाब दैनिक न्यूज़) भारत में भी कोरोना महामारी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है I किसी के साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब पंजाब में भी दस्तक दे दी है। जिला नवांशहर के गांव मुकंदपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए है। बताया जा रहा है कि स्पेन से लोटे 36 साल के इस युवक का तय प्रोटोकाल आठ दिन बाद जब टैस्ट किया गया तो पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद परिवार के 2 और सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए।राहत की बात है ये है कि 26 दिसंबर को दोबारा युवक और उसके परिवार के सभी सदस्यों का टोस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन इस पूरे मामले में जिला नवांशहर फिर एक बार सुर्खिया में आ गया है।देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बीच कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कट्टुमन ने कहा है कि कुछ दिनों में भारत में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि फरवरी में भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर झेलनी पड़ सकती है.दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 923 केस की पुष्टि हुई है. जो 30 मई के बाद सर्वाधिक है. दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गई थी. संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी. आज संक्रमण दर 1.29 फीसदी है. शहर में अब तक 14,45,102 मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें से 14,17,804 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 25107 मरीजों की मौत हुई है. इस दिल्ली में 2191 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.दिल्ली में मंगलवार को 496, सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118 और बुधवार को 125 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 238 मामलों की पुष्टि हुई है, जो देश में सबसे अधिक है.
सूत्रों के अनुसार डीडीएमए ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगाए गए प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी कुछ और समय के लिए स्थिति पर नजर रखने और ‘एम्बर अलर्ट’ के तहत आगे प्रतिबंध लगाने से बचने के पक्ष में हैं. ‘एम्बर अलर्ट’ तब घोषित किया जाता है जब संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक एक प्रतिशत या उससे अधिक दर्ज की जाती है.इस बात पर भी चर्चा की गई कि कोविड-19 के अधिकतर मामले बिना लक्षण वाले अथवा हल्के लक्षण के हैं और कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हुई है, जो इंगित करता है कि स्थिति उतनी खराब नहीं है.’’मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया था, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं.










