दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) भारत में कल यानी शनिवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से सबसे अधिक 12 मामले तेलंगाना में मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले भी मिले हैं. इस तरह से अबतक पूरे देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 हो गई है. एक बड़ी बात ये है कि दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी ओमिक्रोन के 28 संक्रमित अब स्वस्थ हो चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शनिवार को शहर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है तो वहीं दिल्ली सरकार भी ओमिक्रॉन को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है और इसे लेकर कई कदम उठाए हैं
जानिए किस राज्य में कितने मिले ओमिक्रॉन के मरीज
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक ओमिक्रोन पहुंच चुका है और शनिवार को इससे संक्रमित 30 नए मरीज मिले हैं. अब देश में कुल मरीजों की संख्या 145 हो गई है जिसमें महाराष्ट्र में अबतक 48, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11, गुजरात में 7, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश – तमिलनाडु -बंगाल और चंडीगढ़ में अबतक एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.
