







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर में प्रेम प्रसंग को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है I जिसके बाद गोली युवक के एक कंधे से निकलकर दूसरे कंधे तक पहुँच गई। घटना के बाद आरोपी फ़रार हो गया ओर घायल को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे सत्यम अस्पताल भर्ती करवाया। घायल की पहचान विपिन कुमार निवासी रसता मोहल्ला के रूप में हुई है। विपिन ने बताया कि गोली चलाने वाला शिली नामक युवक है जो अली मोहल्ले में रहता है जिसकी पत्नी उसको छोड़ कर विपिन के संग रहती थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे I










