


अहमदाबाद (पंजाब दैनिक न्यूज़) दीपावली के पावन अवसर पर डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी द्वारा एक औपचारिक स्नेह मिलन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, गुजरात प्रदेश के पदाधिकारी तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक के दौरान उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को सशक्त एवं जन-जन तक पहुँचाने के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों को जनता तक पहुँचाने हेतु अपने पूर्ण समर्पण और सक्रिय योगदान का संकल्प लिया। अंत में दीपावली के इस शुभ अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और देश एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
