



जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के जालंधर ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ने 35 वर्षों के लम्बे सैन्य सेवा काल से व्रज्ञ युद्ध स्मारक में सैल्यूट के साथ भावभीनी विदाई ली। अपने ग्रुप कमांडर जालन्धर के कार्यकाल में बीस हजार एनसीसी कैडेटों के जीवन और व्यक्त्वि विकास पर बेहतरीन कार्य किया। कई एनसीसी कैडेट भारतीय सेनाओं में कमीशन अफसर, अग्निवीर, पैरा फार्स में अफसर, जवान के पदों पर तैनात हुये। कैडेटों के सर्वागीण विकास, नेतृत्व और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर कार्य किया । बिग्रेडियर तिवारी ने बताया देश सेवा का कार्य आगामी वर्षों में भी करते रहेगें। जालंधर ग्रुप एनसीसी का कार्यकाल सैन्य जीवन का बेहतरीन कार्यकाल रहा जिसमे युवाओं विशेषकर छ: बटालियन के बीस हजार केडेटों को नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, एकता और अनुशासन जैसे विषयों पर पर कार्य कार्य करने का मौका मिला जो एक सुखद अनुभव हैं। ब्रिगेडियर ए के भारद्वाज ने नये ग्रुप कमांडर जालन्धर का कार्यभार सम्भाला हैं जो चड़ीगढ़ से अभी स्थान्तरित हुये है। बिग्रेडियर भारद्वाज ने सेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया हैं। जाट बटालियन, ब्रिगेड कमांड के बाद कई महत्वपूर्ण सवेदीनशील स्टाफ पदों पर बेहतरीन कार्य किया हैं। बिग्रेडियर भारद्वाज ने बताया सभी कमान अधिकारी, एएनओ और सिविल स्टाफ के साथ मिलकर हम जालन्ध्रर एनसीसी को नई ऊंचाइयों पर ले कर जायेगें । हमे कई क्षेत्रों में मिलकर कार्य करना है। युवाओं के विकास के लिए हम भरसक कार्य करेगें। अथक प्रयास लग्न और दृढ निश्चय के साथ पंजाब के युवाओं जिम्मेदार नागरिक बनायेगें। हमारा प्रयास होगा सैन्य सेनाओं की ओर कैडेटों को प्रेरित कर सके । कई अन्य जिम्मेदार पदों को अग्रण कर सके ताकि विदेशों की ओर युवाओं का रुझान कम हो सके।आगामी वर्षों में राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बना सके ।
