







नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है |नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अजमेरी गेट के एंट्री प्वाइंट से नजदीक प्लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी, इसी दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोग मारे गए और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. LNJP हॉस्पिटल ने हेल्पलाइन नंबर ( 9873617028, 011-23501207)जारी कर दिये हैं, हताहत हुए लोगों की जानकारी हासिल की जा सकती है. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायल को 2.5 लाख रुपये और सामान्य घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान रेलवे ने किया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एकदम से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई, जिसके कारण भगदड़ जैसे हालात हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए. प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोग पहुंच गए थे… एंट्री प्वाइंट पर कोई टिकट की जांच करने वाला नहीं था. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है.










