जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) सैमसंग के नए फोन गैलेक्सी एस 25 सीरीज जेडी कम्युनिकेशंस मॉडल टाउन में DPRO हाकम थापर ने लॉन्च किया। जिसका S25 S25 प्लस और S25 अल्ट्रा फोन हैं। मार्केट के प्रेसिडेंट और जेडी कम्युनिकेशंस के मालिक राजीव दुग्गल ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सैमसंग के नए फोन में एआई की नई टेक्नोलॉजी है। सैमसंग के नए फोन में जो फीचर्स हैं वो किसी और फोन में नहीं हैं। मार्केट प्रेसिडेंट राजीव ने प्री बुकिंग वाले ग्राहकों को 256 जीबी की कीमत पर 512 जीबी वाले फोन दिया। और उपहार भी दिए। हाकम ने सभी ग्राहकों को शुभकामनाए दी। जिस से ग्राहकों के मन ख़ुशी से भर गए । इस मौके का लाभ लेने अमृतसर से हरिंदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे । राजीव दुग्गल ने बताया कि पहले दिन 10 से भी ज्यादा फोन सेल हुआ और आने वाले दिनों में फोन की बिक्री में भारी वृद्धि होगी I