

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिएशन (नीमा) की लोकल इकाई की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी नीमा के प्रधान डा. एस.पी. डालिया की देखरेख में आयोजित हुई। इस मौके पर शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गुरबीर सिंह गिल (सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट) और डा. स्वपनिल शर्मा (आर्थोपैडिक सर्जन) ने गैस्ट स्पीकर के तौर पर नीमा के डाक्टरों के साथ जानकारी साझा की। संगोष्ठी की शुरुआत श्री धन्वंतरि पूजन और गैस्ट स्पीर्क्स की जानपहचान के साथ हुई। डा. गिल ने कहा कि आक्सफोर्ड अस्पताल में एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक तकनीक के साथ दिल की बीमारियों समेत 10 तरह की बीमारियों का विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाता है। वे खुद 25 हजार से ज्यादा मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर चुके हैं। अस्पताल में हाल-ही में अत्याधुनिक तकनीक वाला 128 स्लाइस सीटी स्कैनर इंस्टाल किया गया है। आर्टीफिशल इंटैलीजैंस (एआई) तकनीक से लैस यह उत्तरी भारत की अपनी तरह की पहली मशीन है। यह मशीन केवल दिल के मरीजों ही नहीं, बल्कि कई अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का और बेहतर इलाज करने में काफी मददगार साबित हो रही है। इस स्कैनर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इससे कुछ ही सैकेंड्स में मरीज की बिना किसी तकलीफ के 3डी इमेजिस ली जा सकती हैं। इसके बाद आर्थोपैडिक सर्जन डा. स्वपनिल शर्मा ने भी नीमा के डाक्टरों के समक्ष जरूरी जानकारी साझा की। इस दौरान डा मीनू भनोट तथा डा पवित्र शर्मा को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिये नीमा जालंधर और नीमा पंजाब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया I इसके साथ ही जालंधर की नीमा वुमन फ़ोरम का भी गठन डॉक्टर रीना कक्कड़ की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें डॉक्टर विनीता गोस्वामी को सेक्टरी तथा डॉक्टर वंदना यश को कैशियर चुना गया I संगोष्ठी के आखिर में डा. डालिया ने सभी नीमा सदस्यों का तथा अस्पताल के दोनों गैस्ट स्पीर्क्स की ओर से उनके साथ अहम जानकारी साझा करने पर उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया मंच का संचालन डॉक्टर विनीता गोस्वामी ने बाखूबी से किया,डा. परविन्दर बजाज, डा. आशु चोपड़ा, डा. विपुल ककड, डा. के एस राणा, डा. अनिल नागरथ, डा. दिनेश शर्मा, डा. दीपक, डा. गुरपाल चौहान, डा सतबीर सिंह डा वरूण अग्रवाल,एस एस घोतरा,डा एच एस सोडी के अलावा डा. वीना गुम्बर, डा. सुनीता यादव, डा नमिता जग्गी ,डा दिव्या गुप्ता,डा रचना हांडा भी उपस्थित रहे।
