जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां आज किसान अपनी मांगों को लेकर एक विशाल रोष धरना जालंधर के परागपुर के पास मैकडॉनल्ड चौक में लगाएंगे I यह धरना सुबह 11 से लेकर 3 बजे तक चलेगा I मंडियों में पड़ा धान किसानों का दुख का कारण बन गया है,रोष व्यक्त करने के लिए किसान लगातार हाईवे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिनो उन्होंने हाइवे पर धरना दिया था और अब इसके बाद आज भी किसान धरने पर बैठेगे।पंजाब में धान की खरीद न होने को लेकर किसानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया गया है.भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य प्रवक्ता और दोआबा प्रभारी किसान नेता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा धान की सही खरीद ना होने के कारण यह रोष धरना लगाया जा रहा है I जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगो को नजरअंदाज किया जाएगा तब तक ऐसे धरने लगते रहेंगे I उन्होंने लोगों से सहयोग की मांग की है I आम जनता की बात सुन तो लोगों को कहना है की किसानो को त्योहारों के दिनों में ऐसे रोज धरने व ट्रैफिक जाम कर लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए,जिससे कि त्योहारों के दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पडे I