CCTV देखें
जालंधर रामा मंडी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली के कारण चोरों और लुटेरों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब आए दिन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला जालंधर सेंट्रल के रामा मंडी के दकोहा इलाके से सामने आया है, जहां लुटेरों ने दिनदहाड़े एक्टिवा पर जा रही एक महिला को घेर लिया और उसके गले से सोने की चेन और लॉकेट लूटकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान ज्योति पत्नी जतिंदर कुमार निवासी मोहल्ला नं
-8 मकान नं.-15 जालंधर कैंट के रूप में हुई। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जतिंदर कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ लूट की वारदात उस वक्त हुई जब वह दकोहा दिलवा रोड से होते हुए अरमान नगर जा रही थी और देखते ही देखते दो युवक जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने आंखों तक पट्टी बांध रखी थी,अपनी एक्टिवा उसके पीछे लगा दी सुनसान जगह पर उन्होंने पीड़िता ज्योति पर हमला कर गिरा दिया और उसकी चेन और लॉकेट लेकर फरार हो गए। देखें

