जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी ) सयुंक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प का डी ए वी यूनिवर्सिटी में शुभारम्भ हो गया है जिसमें 600 एन सी सी कैडेट भाग ले रहे हैं। \\कैम्प में 102 केडेट राष्ट्रीय थल सेना कैम्प दिल्ली की प्रतियोगिताओं के लिये ट्रेनिंग ले रहे है जो जालन्धर एनसीसी ग्रुप की छः बटालियनों से आये हुये हैं। कर्नल विनोद जोशी कैम्प कमांडेन्ट ने बताया बहुआयामी उद्देश्यों से यह कैम्प चल रहा है जिसमें फुट और वैपन ड्रिल के साथ संयुक्त ट्रेनिंग दी जा रही है। योग फिजिकल ट्रेनिंग, मानचित्र अध्ययन, बेटल क्राफ्ट, बैटल ड्रिल, हथियारों को खोलना जोड़ना जैसे 15 पाठ्यक्रमों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। युवा केडेटों के व्यक्तित्व विकास के लिए बास्केटबाल, वालीबाल, रस्सा-कस्सी, दौड, वाद विवाद, त्वरित लेक्चर और सांस्कृतिक प्रतियोगितायें रखी गयी है। कैम्प कमांडेन्ट कर्नल विनोद ने बताया केडेटों के बहुमुखी विकास के लिये कई गेस्ट लेक्चर रखे हैं। जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन, फायर फाइटिंग टीम, महिला स्वास्थय, महिला सशक्तिकरण, सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर होगें। कर्नल दलजीत ओलख, प्रशासन अधिकारी ने बताया 600 कैडेटों की दस दिन की दिन रात की ट्रैनिंग के लिये पाँच एसोसिएट एनसीसी अधिकारी और 40 भारतीय थल सेना के प्रशिक्षक नियुक्त किये गए है पंजाब के युवा केडेटों को प्रतिदिन 14 घंटों की गहन ट्रैनिंग दी जा रही है ताकि भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कैम्प कमांडेन्ट कर्नल विनोद जोशी ने डी ए वी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर ड्रा० मनोज कुमार, लेप्टिनेन्ट डा. अहमद हुसैन और विश्वविद्यालय की टीम का आभार व्यक्त किया कि भारतीय थलसेना को 600 युवा केडेटों की ट्रेनिंग के लिए केम्पस में सभी सुविधायें प्राप्त करायी गयी है।