चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब उप-चुनाव की भी तारीख भी चुनाव आयोग ने घोषित कर दी है। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव तिथि घोषित कर दी गई है। मतदान 10 जुलाई को होगा और काउटिंग 13 जुलाई को होगी। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि जालंधर वेस्ट में उप चुनाव 10 जुलाई को होंगे। सिबिन सी ने बताया कि 10 जून को नोटिफिकेश जारी कर दिया गया।नामजदगी की आखिरी डेट 21 जून होगी। इसके पश्चात नोमिनेशन की जांच 24 जून को होगी। फाईल वापस लेने की तारीख 26 जून होगी। जालंधर वैस्ट में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को काटिंग होगी,24 जून को होगी। फाईल वापस लेने की तारीख 26 जून होगी। जालंधर वैस्ट में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को काटिंग होगी। सिबिन सी ने बताया कि उप-चुनाव के ऐलान के साथ ही आज से ही यानि कि सोमवार से जालंधर जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।