जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) भारत में मतगणना जारी है जिसका राज आज हो जाएगा फैसला दोपहर तक स्थिति होगी साफ । पंजाब में कांग्रेस 7 सीटों पर, AAP 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि भाजपा कहीं से भी आगे नहीं है। बात करें जालंधर लोकसभा सीट की तो यहां से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं।जालंधर लोकसभा सीट की मतगणना में पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोली गई। पहला रुझान प्राप्त हुआ है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी करीब 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के सुशील रिंकू हैं।इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं
