







शंभू (पंजाब दैनिक न्यूज़) किसान आंदोलन 2 के 100 दिन पूरे होने और शंभू रेलवे स्टेशन पर तीनों किसानों की रिहाई को लेकर चल रहे रेल रोको आंदोलन के संबंध में किसानो द्वारा पत्रकारों से वार्ता की । किसान नेता मनजीत सिंह ने बताया कि शंभू रेल्वे ट्रैक से टेंट सहित अन्य चीजें हटवा दी गई हैं। जल्द ही पूरी तरह से रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया जाएगा और सभी बॉर्डर पर धरना इसी तरह जारी रहेगा उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन 2 के 100 दिन पूरे होने पर शंभू बॉर्डर, खनोरी, डबवाली और रतनपुरा में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और देश भर से सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे किसानों के रुकने के और उनकी लंगर की व्यवस्था कर ली गईं हैं।










