जालंधर: 17 मई (Punjab Dainik News) मुनीष तोखी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने भारतीय सेनाओं में कमीशन और अग्निवीर पर विस्तार से 650 कैडेटों और छात्राओं को अवगत कराया । कर्नल जोशी ने बताया भारतीय सेनाओं मे 17 प्रकार के कमीशन प्राप्त हैं जो । 12वीं क्लास से पोस्ट ग्रेजुएट तक कमीशन के अवसर देते हैं। कमान अधिकारी ने स्कूली पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने सकारात्मक रुचि के प्रकार और जीवन में अच्छी रुचि बढ़ाने पर बल दिया कार्यक्रम की शुरुआत एनडीए प्रेरणादायी विडियो से हुई। दो घंटे के सम्भाषण पर, सेनाओं की चुनौतियों, कर्तव्य और प्राप्त सुविधाओं पर केडेटो और छात्रों को अवगत कराया गया। सम्भाषण में छात्र छात्राओं को जीवन में पहल, सकारात्मक सोच और दृढनिश्चय से अपने सपने को पूरा करने पर बल दिया। कर्नल विनोद ने सैन्य नेतृत्व के 15 गुण छात्राओं के साथ साझा किये। कैडेटों ने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे जिनका प्रत्युत्तर दिया गया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ । सम्भाषण में श्रीमती संजीव चौहान प्रिंसिपल आई वी वाई वर्ल्ड स्कूल श्री अमित गोयल उप प्राचार्य, एनसीसी अफसर लोकेश, शिक्षकगण भारतीय सेना के प्रशिक्षक और 650 एनसीसी कैडेट और छात्र-छात्रायें शामिल रहें