जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जग्गी गौत्र के जठेरों का वार्षिक मेला 30 अप्रैल 2024 को गाँव झेला आमदा शकरगढ जिला. पठानकोट मे श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए डॉ.दिनेश जग्गी ने जग्गी गौत्र के भाई-बहन कहा कि अपने परिवार सहित पहुंच कर मेले की शोभा को बढ़ाये और अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त करे I