







जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित किया जा रहे हैं I इसी कड़ी के अंतर्गत आज डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राजिंदर गिल पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है I राजिंदर गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर लोकसभा सीट से गुलशन आजाद,आनंदपुर साहिब से एडवोकेट कुलविंदर सिंह, फिरोजपुर से सुखप्रीत कौर, फरीदकोट से प्रेमलाल और गुजरात अहमदाबाद बेस्ट से शंकर बाई राठौर को चुनाव मैदान में उतारा है I
राजिंदर गिल ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए किसी विशेष समुदाय पर “अधिक निर्भर” होने के बजाय, उस लोकसभा क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाली हर जाति और धार्मिक समुदाय से उम्मीदवारों को तैयार किया है, जिसके लिए उन्होंने रविवार को उम्मीदवार घोषित किए । डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी ने महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है I डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के नेशनल वाइस-अध्यक्ष लखबीर सिंह राजधान को पार्टी प्रधान राजिंदर गिल के दिशा निर्देशों इलेक्शन कैंपेन का प्रभारी नियुक्त किया गया है I










