







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) मैड़ राजपूत कड़वल गोत्र का वार्षिक जठेरे पूजन मेला ,करीहा जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवाँशहर) का वार्षिक मेला दिन रविवार 7 अप्रैल 2024 को बड़ी श्रद्धा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी से निवेदन किया गया है कि इस मेले में पहुंचकर मेले की शोभा को बढ़ाएं और अपने जठेरों का आशीर्वाद प्राप्त करें I मेले का शोभाराम झंडा चढ़ाने की रस्म करने के उपरांत होगा समारोह दौरान आई हुई संगत के लिए लंगर का विशेष प्रबंध होगा I










