







नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) Punjab Lok Sabha Election Schedule: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी. 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों की गतिविधियों पर आयोग की खास नजर रहती है. राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती भी की जाएगी. प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की टीम प्रशासन के जरिए कड़ी निगरानी रखेगी.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. पंजाब लोकसभा चुनाव में आपसी समझौते के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. जबकि दिल्ली, गुजरात समेत कुछ और राज्यों में दोनों साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं. पंजाब में इस बार चार पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्य तौर से मुकाबला बीजेपी, SAD और कांग्रेस से है. अकाली दल और बीजेपी अगर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हैं तो नतीजे प्रभावित हो सकते हैं.










