बंगा/मुकंदपुर 18 नवंबर ( पंजाब दैनिक न्यूज़) बंगा हल्का के नजदीक गांव खानपुर में महा विद्यादानी सतगुरु इंद्रेश चरण दास महाराज जी (देहरादून) का 109 वा जन्म दिन बहुत शारदा बा प्रेम से सतगुरु देवेंद्र दास महाराज जी के आशीर्वाद संग जथेदार सुरजीत रत्तू बा नरेंद्र बंगा दूरदर्शन की अध्यक्षता में मनाया गया l समागम में स्वामी विनय मुनी महाराज जी ने पंजाब भर से आई गुरु राम राय नाम लेवा संगत को गुरु इंद्रेश चरण दास महाराज जी की जीवनी बारे गुरु जस गा मंतर मुग्ध कर दिया l समागम में कुलजीत सरहाल आम आदमी पार्टी इंचार्ज हल्का बंगा ने धर्मशाला की शेड को 5 लाख की ग्रांट देने का ऐलान करते हुए गुरु इंद्रेश चरण दास महाराज जी बा गुरु देवेंद्र दास महाराज जी के शिक्षा बा समाज सेवा में कीऐ बेशकीमती कार्यों को बिस्थार सहित याद करते हुए नमन किया l समाज सेवक ब खेड़ प्रमोटर जीत बाबा बेल्जियम ने क्लब की पार्क में झूलों के लिए 51000 क्लब को दीए l उल्लेखनीय है के जीत बाबा पहले वी 1 लाख रूपए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल खानपुर में सतगुरु इंद्रेश चरण दास मेमोरियल एडम ब्लॉक को दे चुके हैं l बो समाजिक बा धार्मिक कार्यों में स्रहिनिया निष्काम सेवा कर रहे हैं l समागम में जीत बाबा ने बोलते हुए कहा कि मानवता की सेवा करना ही अति उत्तम सेवा है l सुरजीत रत्तू की और से दिन भर देसी घी के लंगर ब मिठाइयां संग चाय पकोड़े दिन भर चलते रहे l समागम में बलवीर सिंह करनाना चेयरमैन, दविंदर बंगा, हंस राज बंगा, सरपंच तीरथ रत्तू, मदन लाल,हरनाम दास, जगन नाथ, जरनैल बंगा, जोगा सिंह खटकड़, सतनाम सिंह कूका, मंजीत कौर,कमलजीत बंगा, मोनिका बंगा,पलविंदर कौर, इंदरजीत कौर,बलजिंदर सुमन, ठाकुर सुमन उपस्थित थे l