

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जालंधर वैस्ट की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में एक खून दान कैंप श्री आर्य समाज मंदिर डाकखाने वाली गली बस्ती गुजा जालंधर में लगाया जा रहा है इस कैंप को भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के सहयोग से लगाया जा रहा है इसमें विशेष सहयोगी श्री सत्य साइ सेवा संस्थान जालंधर रोटरी क्लब आफ जालंधर डॉ. बी.आर अंबेडकर ब्लड डोनर्स संगठन जालंधर और आर्य समाज मंदिर बस्ती गुजा रहेंगे और पिम्स अस्पताल की टीम इस कैंप का संचालन करेंगे और खून दान करने वालों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे I जिसको जब भी जरूरत होगी वह सर्टिफिकेट दिखाकर खून वापस भी ले सकता है कोई भी तंदुरुस्त व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है चाहे वह महिला हो चाहे पुरुष हो इस खून दान कैंप में भाग ले सकते हैं I भारतीय जनता पार्टी जालंधर की तरफ से उपाध्यक्ष दर्शन भगत दविंदर भारद्वाज अनिल मीनिया अश्विनी अटवाल साहिल गुप्ता दविंदर अरोड़ा कुमुद शर्मा प्रवीण हांडा मंडल प्रधान गौरव जोशी जनक राज भगत मनीष बल कुणाल शर्मा नीटु महाजन सतनाम सिंह डीसी डॉ हेमंत भारद्वाज और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस शुभ अवसर पर एकत्रित होंगे सहयोग करेंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाएंगे भारतीय जनता पार्टी जालंधर के ऑफिस सचिव योगेश मल्होत्रा इस कैंप की देखरेख करेंगे I
