

जालंधर कैंट (पंजाब दैनिक न्यूज़) श्री ललिता प्रशाद जो की 30 अगस्त 2023 को अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए है। उनकी आत्मिक शांति के लिए 11 सितम्बर दिन सोमवार को दोपहर 2 से 3 बजे रस्म पगड़ी मोहल्ला नं. 2 बड़ी धर्मशाला जालंधर कैंट में होगी |
