
जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जालंधर से एक दुखद समाचार सामने आ रहा है,पिछले लंबे समय से ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पंजाब पुलिस के नौजवान ASI चरणजीत सिंह ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है I प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर ट्रैफिक पुलिस के ASI चरणजीत सिंह आज शाम दकोहा फाटक (बडिंग गेट) के सामने ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ASI चरणजीत सिंह अचानक सड़क पर गिर गए। जिसके बाद ट्रैफिक कर्मियों और लोगों की मदद से ASI चरणजीत सिंह को जोहल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया गया, ASI चरणजीत सिंह की ड्यूटी दौरान मौत हार्ड से हार्ड अटैक से हुई है जान किसी और कारण से यह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा । 
