नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद में अब केंद्र सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार अब 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर रहा है. रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसका लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसको सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हुए हैं तो आप इसको 30 सितंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं. पीटीआई ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आरबीआई 2,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाएगा. यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे.आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये मूल्य के नोटों को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाएगा. आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है. सरकार ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद में 2000 रुपये के नोटों को शुरू किया था. 
.
