




(पंजाब दौनिक न्यूज़) राजस्थान के उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर रणिया गैंग ने हमला किया है। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले में थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित 6 अन्य पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को रणिया के घर आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर गई। यहां पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बातों में उलझाकर घेरा बना दिया और मौके पर ही फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग में थानेदार सहित करीब 6 जवान घायल हो गए। इन्हें फौरन एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा भी मौके पर पहुंचे।ये हमला इतना भीषण था कि इसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस मामले में उदयपुर रेंज के आईजी अजय कुमार लांबा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस अधिकारियों पर आरोपियों द्वारा चाकुओं और डंडों से हमला किया गया है, जिसमें करीब 7 पुलिस कर्मी घायल हैं। आरोपियों ने अधिकारियों से एक एसएलआर राइफल और पिस्तौल चुराने की भी कोशिश की है और फायरिंग भी की है। मांडवा थाने में एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। अब तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया.

