




जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी ) भारत विकास परिषद जालंधर मुख्य शाखा एवं श्री कृष्ण मुरारी मंदिर के संयुक्त सहयोग से आज मंदिर प्रांगण में 6 लड़कियों की शादियों का आयोजन किया गया जिसमें 4 नव दंपतियों को विवाह बंधन में एवं दो जरूरतमंद कन्याओं की सहायता की गई इस विवाह समारोह में मंदिर कमेटी से चमन लाल कोचर,उमा महेश्वरी ,बहन बीना शर्मा तथा भारत विकास परिषद के पदाधिकारी सुशील शर्मा अरुनापुरी ,राजकुमार चौधरी विवेक शर्मा ,अरुण कांत शर्मा ,हर्षवर्धन शर्मा गुलजारीलाल गुप्ता, पवन कुमार गर्ग ,अशोक शर्मा अश्वनी नागपाल, मनोज होंडा उपस्थित हुए I अतिथियों में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के डॉ.महिदर पूर्व विधायक केडी भंडारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ. सतीश तथा दानी सज्जनों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन हुआ उसमें सतीश अरोड़ा ,धुव मित्तल अश्विनी गुप्ता कपिल गुप्ता देस राज,रोहित गुप्ता सुरेंद्र सिंह ठाकुर कमल सिलक , आर के चोपड़ा राजेंद्र सिंह ,राकेश गुप्ता शामिल हुए नव दंपतियों को नया जीवन जीने में जीवन उपयोगी वस्तुएं भेंट स्वरूप दी गई जिसमें टेलीविजन सिलाई मशीन लोहे की अलमारी डबल बेड सोने और चांदी के गहने रसोई के स्टील के बर्तन डिनर सेट बेड शीट्स तथा अनेकों अनेक कपड़े मुख्यता 10 लेडीस सूट दो साड़ी 2 शॉल दो लड़के के पेंट टी-शर्ट पीस तथा अन्य वस्तुएं दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर की महिला सदस्यों एवं भारत विकास परिषद की सभी सदस्यों ने सक्रियता से योगदान दिया जिसमें ब रातों की फेरी के उपरांत परिवार के मुख्य सज्जनों की मिलनी करवाई गई जयमाला के ऊपर सुहाग के गीत गाए गए तथा अग्नि के फेरे विद्वान पंडित जी द्वारा पूरा मंत्रोचार करते हुए सनातन विधि से फेरों की दर्शन पूरी की गई और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I



