



वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आदमपुर ( पंजाब दैनिक न्यूज़) सुरमु दीन गांव जफल आदमपुर जालंधर की बेटी का 15 मार्च को टांडा के नजदीक दो युवक जिनका नाम युव ,डडी ढाढी उर्फ फरयाद अली व अन्य साथियों के सहयोग से लड़की से बलात्कार किया,पीड़ित युवती ने बताया कि दोनों युवक उससे गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर टांडा के नजदीक किसी गांव में ले गए जहाँ पर नशीली दवाई पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया I वहां से किसी की मदद के बाद वह अपने गांव तक पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद आलावालपुर चौकी और थाना आदमपुर पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस द्वारा आदमपुर के सरकारी हॉस्पीटल में मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया,पीड़िता युवती और उसके परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दोनों युवकों और उनके साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और बनती हुई कानूनी कार्रवाई की जाए,जिससे कि उन्हें इंसाफ मिल सके I इस संबंध ने जब पत्रकारों ने अलावलपुर के चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है और बनती कार्रवाई की जा रही है और दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे I

