(पंजाब दैनिक न्यूज़) कांग्रेस छोड़ने वाले जालंधर के डिप्टी मेयर हससिमरनजीत सिंह बंटी ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल की अगुवाई में आज डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कांग्रेस के कौंसलरों और नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर लिया। इससे जालंधर ही नहीं, पूरे दोआबा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि डिप्टी मेयर बंटी की युवाओं में मजबूत पकड़ है। इसका लाभ AAP को मिलेगा,जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने वार्ड-24 के पार्षद राजिंदर मिन्टू जुनेजा, पंजाब मंडी बोर्ड के डायरेक्टर बलजीत सिंह पोपी, तेज तर्रार पार्षद रोहन सहगल, वार्ड-72 के कौंसलर मिन्टू गुज्जर औऱ अमरजीत सिंह छाबड़ा के साथ AAP ज्वाइन कर लिया। इन्हें AAP ज्वाइ करवाने में विधायक शीतल अंगुराल की भूमिका सबसे अहम रही,पंजाब AAP के प्रधान जरनैल सिंह, सचिव राजविंदर कौर और वरिष्ठ नेता मंगल सिंह की अगुवाई में विधायक शीतल अंगुराल ने डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी सभी पार्षदों औऱ नेताओं को AAP ज्वाइन करवाया। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के AAP में आने से जालंधर ही नहीं पूरे दोआबे में AAP अब मजबूत स्थिति में है,आपको बता दें कि डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी की युवाओं में बड़ी अच्छी पकड़ है। खासकर दोआबा क्षेत्र में बंटी की युवाओं में मजबूत पकड़ के कारण AAP की स्थिति काफी मजबूत होगी। इससे नगर निगम चुनाव में AAP को बड़ा फायदा होगा। डिप्टी मेयर बंटी के साथ पार्षद मिन्टू जुनेजा औऱ रोहन सहगल की कांग्रेसी वर्करों में जबरदस्त पकड़ है, जिसका फायदा अब सीधे तौर पर AAP को होगा
