







जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) पंजाब के जिला जालंधर में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, जिस कारण शहर निवासियों में काफी रोष व्याप्त है I बिजली कारोबारियों से जुड़े और ट्रेडर फ़ोरम जालंधर के डेलीगेट एवं व्यापारी नेता अमित सहगल ने कहा कि पिछले दिनों चोरों ने फगवाड़ा गेट भगत सिंह चौक में बिजली का सामान और कॉपर वायर की दुकानों को निशाना बनाया गया आजकल गर्मी में दुकानदारों का सीज़न होने के कारण कॉपर वायर और बिजली के सामान का स्टाक रहता है पिछले दो साल पहले भी चोरों ने कॉपर वायर की तीन दुकानों को लगातार निशाना बनाया था अमित सहगल ने पुलिस प्रशासन से ये माँग की है कि है फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिक मार्केट में पुलिस की गश्त दिन और रात में बढ़ायी जाए ताकि दुकानदारों में जो दहशत का माहौल है वे दूर हो सके










