आदमपुर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, विधायक कोटली को रामा मंडी स्थित जोहल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है I डॉक्टरों के मुताबिक विधायक कोटली की टांगों में फैक्चर है और गंभीर चोटें लगी हैं I प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवकों को बचाते हुए उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई I
