जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला से बड़ी ख़बर सामने आई रही है I त्योहारी सीजन दौरान जीएसटी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है । जीएसटी विभाग की ओर से टेक्स को लेकर शहर में दबिश दी जा रही है। वहीं आज जीएसटी विभाग की टीम ने सैफरन मॉल स्थित सचदेवा शोरूम पर दबिश दी है। विभाग की टीम ने सचदेवा शोरुम के कई दस्तावेज भी जब्त किए गए। हालांकि इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी नहीं मिली है। सचदेवा शोरुम में जीएसटी टीम की दबिश को लेकर पुलिस ग्राहकों अंदर जाने की इजाजत दे रही, वहीं मीडिया को एक ओर किया जा रहा है I इस संबंध में जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा I