(पंजाब दैनिक न्यूज़) आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की वजह से भगदड़ जैसे हालात बन गए. इस वजह से अबतक वहां तीन लोगों के जख्मी होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट लेने पहुंचे थे, इसकी वजह से टिकट काउंटर पर काफी भीड़ जमा थी.तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पीआरओ रवि कुमार ने कहा, ‘Tirupati के तीनों टिकट काउंटर पर आज काफी भीड़ थी. भगदड़ जैसे हालात होने के बाद हमने तय किया कि श्रद्धालुओं को बिना टिकट के दर्शन के लिए जाने दिया जाए. फिलहाल हालात सामान्य हैं और श्रद्धालु आराम से भगवान के दर्शन कर रहे हैं.भगवान के इस मंदिर में सर्वदर्शनम की सुविधा है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम इसमें श्रद्धालुओं को फ्री दर्शन की सुविधा देती है. आपको बता दें कि हफ्ते के अलग-अलग दिन सर्वदर्शनम की टाइमिंग में बदलाव होता रहता है. इसमें नंबर आने में बाकी दर्शन के तरीकों से कहीं ज्यादा वक्त लगता है.
