(पंजाब दैनिक न्यूज़) दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत ‘ड्राई डे’ की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले की तुलना में अब दिल्ली में शराब की दुकानें बहुत कम दिन बंद होंगी. दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीन लोगों को बड़ी सौगात दी है. नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब से शराब की दुकानें साल में सिर्फ तीन दिन ही बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर ने इस नए फैसले के बारे में जानकारी दी है.अभी तक की व्यवस्था में दिल्ली में शराब की दुकानें साल में 21 दिन बंद हुआ करती थीं. इन दिनों को ‘ड्राई डे’ भी कहा जाता है. नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में ‘ड्राई डे’ घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है.एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब सिर्फ 26 जनवरी 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ‘ड्राई डे’ घोषित कर सकती है.
पहले इन दिनों होता था ‘ड्राई डे’
14 जनवरी – मकर सक्रांति
26 जनवरी– गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
26 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
1 मार्च- महाशिवरात्रि
18 मार्च- होली
14 अप्रैल- डॉ अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
3 मई- ईद
10 जुलाई- बकरीद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- जन्माष्टमी
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी
9 सितंबर- गणेश विसर्जन
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
5 अक्टूबर- दशहरा
24 अक्टूबर- दिवाली
8 नवंबर- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस
