







( पंजाब दैनिक न्यूज़ )मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. यह खबर सुनते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ. इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं. साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना है.










