




जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जालंधर छावनी में प्रत्येक वर्ष की भांति शिरोमणि भगत बाबा नाम देव जी का 755वां प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा सहित छावनी की समूह टांक क्षत्रिय सभा की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया गया । प्रकाश उत्सव मनाने को लेकर श्री अखंड पाठ साहिब का भोग के उपरांत शाम के समय कीर्तन दरबार करवाया गया I जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई हरजीत सिंह एवं भाई सुखविंदर सिंह सहज ने अपनी मधुर वाणी से आई हुई सारी संगत को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। समूह टांक क्षत्रिय सभा की ओर से सभी सहयोगी संस्थाओं और लोगों का विशेष धन्यवाद किया गया। इस मौके पर गुरु का लंगर अटूट चलाया गया I
