जालंधर: 27 नावंबर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित एनसीसी कैडेटों को बटालियन हेडक्वार्टर मेंसम्मानित किया गया । चार कैडेट राष्ट्रीय थलसेना कैम्प दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे जो लायलपुर खालसा कालेज, डेविएट कालेज और स्टेट पब्लिक स्कूल के अध्यनरत कैडेट हैं। चार कैडेटों ने भारत-नेपाल प्रतियोगिताओं मे मेडल जीते । दो केडेट वैटलिफटिंग अन्डर 80 किलो मे स्वर्ण और कांस्यै पदक विजेता रहें। दो कैडेट 3000 मीटर और 800 मीटर दौड़ में कांस्य और रजत मेडल विजेता रहे चारों कैडेट गवर्नमेंट सीनियर सेकेडरी स्कूल समराई • जिडियाला के अध्यनरत कैडेट हैं। छ कैडेट इंटर ग्रुप आरडीसी प्रतियोगिता का हिस्सा रहे । चार अन्य कैडेटों का गणतन्त्र दिवस दिल्ली की ड्रिल और सास्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिये चयन हुआ जिनकी ट्रेनिंग एनसीसी एकेडमी रोपड़ में चल रही हैं। कर्नल विनोद जोशी ने बताया अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं मे विजयी कैडेट पंजाब और जालन्धर शहर का गौरव हैं। जिन्होने एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर, अपने कॉलेज, स्कूल और एसोसिएट एनसीसी अफसरों को सम्मानित किया और हमे इन कैडेटों पर गर्व हैं। सम्मान समारोह सेकंड अफसर पवन कुमार, सी टी ओ, सूबेदार मेजर हरभजन सिंह, जेसीओं, सेना के प्रशिक्षक, सिविल स्टाफ और केडेट की उपस्थिति भी शामिल है।