जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) मणिपुर में हुई हिंसा के संबंध में एस सी समुदाय, ईसाई समुदाय और विभिन्न संगठनों की ओर से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। पंजाब बंद के आह्वान का असर जालंधर में भी पूरा देखने को मिल रहा है। जालंधर में बाजार पूरी तरह से बंद हैं।मणिपुर अत्याचार विरोध एक्शन कमेटी द्वारा बंद को लेकर सुबह 10 बजे से हाइवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। वहीं, बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा सहयोग की घोषणा की जा चुकी है, नगर निगम की यूनियनों सहित कई एसोसिएशनें पहले ही बंद के हक में उतर चुकी है। वहीं बीएसएफ चौंक पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए है। भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं। बंद के आह्वान के मद्देनजर सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। बंद समर्थकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बाजार बेशक बंद रखे गए हैं लेकिन केवल चिकित्सा सुविधाओं जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सैन्य वाहनों को नहीं रोका जाएगा. बंद को लेकर जालंधर और लुधियाना में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।
