जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ )पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I जालंधर में गुरुवार रात को सोढल चौक के पास फ्लिपकार्ट के ऑफिस से हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर करीब तीन लाख की नकदी व पांच मोबाइल लूट लिए। घटना उस समय हुई जब कार्यालय के सारे सामान का हिसाब-किताब लगाया जा रहा था। फ्लिपकार्ट के कर्मचारी साहिल ने बताया कि लुटेरों की संख्या पांच थी और उन्होंने चेहरे ढके रखे थे।पुलिस के मुताबिक चार लुटेरों ने अंदर घुसते ही रिवॉल्वर दिखाकर सबको एक तरफ खड़े कर दिया। एक लुटेरे ने अंदर के डीवीआर को उतार लिया। एक लुटेरा बाहर खड़ा रहा। एसीपी दमनप्रीत सिंह का कहना है कि लुटेरों को कार्यालय के भीतर की पूरी जानकारी थी। आशंका है कि वारदात को अंजाम किसी भेदी ने दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करें और पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे I