पाकिस्तान (पंजाब दैनिक न्यूज़) खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ को पाकिस्तान में गोली मार दी गई है. घर में घुसकर गोली मारे जाने के बाद परमजीत सिंह की मौत हो गई. लाहौर के जौहर टाउन में रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ मलिक सरदार के घर में दो अज्ञात लोग घुसे और गोलियां बरसा दीं. इस हमले में परमजीत सिंह के साथ रहने वाला एक और शख्स घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, परमजीत सिंह जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में रहता था. सुबह 6 बजे वह टहल रहा था. इसी वक्त दो लोग बाइक पर आए और उसपर गोलियां बरसा दीं. बता दें कि परमजीत सिंह भारत में ड्रोन के जरिए हथियार और नशीली चीजों की तस्करी के मामले में शामिल रहा है. वह साल 1986 में KCF में शामिल हुआ था.
